bounce rate control करने के टिप्स

      bounce rate control करने के टिप्स  ट्रिक्स 

शायद आप bounce rate पर ज्यादा ध्यान न दिए हो, लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा की bounce rate हमारे ब्लॉग के quality and disquality के determine करने का एक measurement है |
हो सकता है. की इसे आप न माने लेकिन सच यही है. क्यूंकि bounce rate हमारे ब्लॉग पर आने वाले visitor के द्वारा determine किया जाता है |
अगर हमारे ब्लॉग का bounce rate जायदा है. तो इसका मतलब यर हुवा की visitor हमारे ब्लॉग पर तो आये लेकिन आकर फिर तुरंत चले गए | और ऐसा तभी होता है. जस्ब हमारे ब्लॉग पर कोई ऐसा content न हो जिसे visitor पढ़े | यहाँ पर visitor को आकर चले जाने से ये स्पष्ट हो जाता है. की visitor को हमारा ब्लॉग पसंद नहीं आया . because  यदि visitor हमारे ब्लॉग को like करता तो वह हमारे ब्लॉग पर रुकता किसी और पोस्ट को पढता . जिससे हमारे ब्लॉग का bounce  रेट कम होता |
दोस्तों bounce rate के द्वारा ही google ये जान पता है. की इस ब्लॉग में quality content लिख कर publish की गयी है. की  नहीं

क्या bounce rate का प्रभाव हमारे ब्लॉग के search रैंकिंग पर भी पड़ता है.

हाँ | bounce rate का प्रभाव website के search रैंकिंग पर भी पड़ता है. अगर आप मेरी  seo से related सभी पोस्ट पढ़े होंगे तो आपको ये पता होगा की |
google अपने search result में उस ब्लॉग को अच्छा rank देता है. जिस ब्लॉग में quality पोस्ट हो |
और google bounce rate से ही ये पता लगत अहै. की इस ब्लॉग में quality post avalable है की नहीं . जब blog  की bounce rate ज्यादा होती है. तो google ये समझता है. की इस ब्लॉग में quality पोस्ट नहीं है. और जब google ये देखता है की . इस ब्लॉग का bounce rate कम है तो . वो ये समझता है. की इस ब्लॉग में quality पोस्ट available है. और  google इसी आधार पर ब्लॉग का search ranking को increase व decrease करता है.
वास्तव में bounce rate के द्वारा ही हमारे ब्लॉग का SERP INCREASE व decrease होता है.

bounce rate को control [ कम ] कैसे करते है.

bounce rate को तभी control किया जा सकता है. जब हम अपने ब्लॉग पर आने वाले visitor को रोक पा रहे हो | जब की मैं already अपने पिछले वाले article में ये बताया था की . ब्लॉग पर आने वाले visitor को कैसे रोके . यदि आप ये जानना चाहते है की ब्लॉग पर आये हुए visitor को कैसे रोकी जा सकती है. तो आपको मेरी ये पोस्ट पढनी ही होगी | लेकिन फिर भी मैं आपको यहाँ पर कुछ टिप्स बता दे रहा हूँ | जिससे आप अपने visitor कुछ हद तक जरूर रोक पायेंग लेकिन इसकी पूरी जानकारी के लिए मेरे पिछले वाले article को जरूर पढ़े

·         ऐसा पोस्ट जो लिखे जो internet पर पहले न हो

यदि आप ब्लॉग पर आये हुए visitor को वाकई में रोकना चाहते है. तो आपको अपने ब्लॉग पर ऐसी पोस्ट लिख कर publish करनी चाहिए . internet world में पहले से न हो . क्योंकि जब आप ऐसी पोस्ट करते है. जो net पर पहले न हो तो ऐसी स्थिति में कोई भी reader आपके ब्लॉग पर आएगा तो वो हमारे उस पोस्ट को जरूर पढ़ेगा | because वो इससे पहले कभी नहीं पढ़ा है.इसलिए वो हमारे उस पोस्ट को जरूर पढ़ेगा .जिससे हमारे ब्लॉग की bounce rate कम होगी .इस तरह के पोस्ट करने से आपको केवल यही फायदा नहीं है. इसके और भी कई फायदे है. जिसको मैं अपने अगले पोस्ट में बताऊंगा . क्योंकि ये blogging के फ़ील्ड में succese होने का सबसे effective तरीका है.

regular पोस्ट करे

bounce rate को  कम करने के लिए आपको . अपने ब्लॉग पर regular .कुछ न कुछ लिख कर publish करनी पड़ेगी | क्योंकि जब कोई reader आपके ब्लॉग पर आता है. तो वो आपके सभी पोस्ट को पढता है. फिर जब वो दोबारा एक दिन के बाद आपके ब्लॉग पर आएगा और आपके ब्लॉग पर कुछ न्यू content पढने को नहीं पायेगा तो .वो आपके ब्लॉग को तुरंत close कर देगा जिससे आपका bounce rate और भी लो हो जाएगी . इसिलए अपने ब्लॉग पर हमेशा कोई न कोई article लिख कर publish करते रहे .
पोस्ट की लम्बाई 
जब भी पोस्ट लिखे तो कोशिश  करे की आपके पोस्ट में कम से कम 500 word जरूर हो  क्योकि आपके ब्लॉग के पोस्ट जितने ही लम्बे होंगे visitor आपके पोस्ट को उतने ही देर  तक पढेंगे | जिससे आपका bounce rate control होगा | लेकिन यहाँ पर एक बात का ध्यान रहे की visitor को पोस्ट पढ़ते समय boring न फील हो . इससे बचने के लिए पोस्ट को अछे ढंग से लिखे . फालतू के बात पोस्ट में न लिखे . केवल काम की ही बात पोस्ट में लिखे |
पोस्ट को अच्छे ढंग से कैसे लिखी  जाती है . उसकी जानकारी  मेर इस पोस्ट में है.  



Newest
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Anonymous
admin
December 13, 2019 at 8:02 PM ×

Post Font ka size bdaa kro thoda

Congrats bro Anonymous you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar