blog का international targeting कैसे करे
google वेबमास्टर टूल में
इतने tool available है की. अगर हम इन tool को अच्छी तरह से use करना सीख ले तो
.निश्चित ही हम अपने ब्लॉग पर इसकी मदद से अच्छी traffic पा सकते है.इस article
में हम उन्ही महत्वपूर्ण tool में से किसी एक tool के बारे में विस्तार से जानेंगे
.इस article में हम google webmaster tool
की international targeting tool के बारे में जानेंगे . international targeting
में हमे अपने ब्लॉग के लिए किसी विशिष्ट देश को select करना होता है.जब हम अपने
ब्लॉग के लिए किसी देश को select कर देते है. तो google ये समझता है. की इस ब्लॉग
में जो article है. वो इसी country के user के लिए है.इससे google आपके ब्लॉग को
.उस country के user के लिए specify कर देता है.जिस country को आप अपने ब्लॉग के लिये
सेट किये है.
इस तरह आपके ब्लॉग का SERP
उस देश में अच्छी हो जाती है. और आपके ब्लॉग पर उसी देश के ज्यादा visitor ज्यादा
आते है.
ये पोस्ट भी पढ़े = 1 पोस्ट का title seo freindly बनाने के 11प्रभावी तरीके
1 ब्लॉग का country target
सेट करे की न करे .
इस question का answer आपके
ब्लॉग के language के ऊपर निर्भर करता है. यदि आपके ब्लॉग का language उर्दू है.
तो आपको अपने ब्लॉग को पाकिस्तान को target करना चाहिए .क्युकी उर्दू भाषा
पाकिस्तान में ज्यादा बोली जाती है.और यदि आप के ब्लॉग का language hindi है तो
आपको अपने ब्लॉग को india का target करना
चाहिए. क्युकी hindi india का राष्ट्र भाषा है. जिस कारण india में hindi बोलने
वाले ज्यादा है.
इसी तरह आपको अपने ब्लॉग को
country targeting ब्लॉग के भाषा के आधार पर सेट करना चाहिए.यदि आपका ब्लॉग all
rounder भाषा में .मतलब की english में है तो.आपको अपने ब्लॉग लो country target
सेट नहीं करना चाहिए | क्यूंकि मात्र
english ही एक ऐसी language है . जो लगभग सभी देशो के लोग जानते है.
इसिलए english website का
country target करना कोई बुद्धिमत्ता नहीं है.
also read= 1 on page seoकैसे करे
अब हम आपको बताते है. की
कैसे google search consol ,में ब्लॉग का country का target सेट किया जाता है.
इससे पहले हम आपको इसके
step की ओर लेकर चले .उससे पहले आपको इसके कुछ और भी बातो को जानना जरूरी है.
1 country targeting तभी कर
सकते हो. जब आप top level के domain name use कर रहे हो . top level domain जैसे
.com , .org, .info. etc.
2 country targeting करने
से आपके blog के रैंकिंग other देश में कम हो सकती है.
अब मै आपको बताता हूँ . की
इसे कैसे set करना है.
1 step = पहले search
consol में log in हो.
2 step= फिर अपने site पर
क्लिक करके search consol के dashbord पर जाये .
3 step = यहाँ पर right
side में search traffic पर क्लिक करे.
4 step = search traffic पर
क्लिक करने के बाद | आप देखंगे की उसके नीचे कुछ option आ गई होगी .उस option मे
एक जगह international targeting लिखा
होगा.
उस पर क्लिक करे
5 step = यह पर language
चुने और .country पर क्लिक करे
6 step यहाँ पर आप देखेंगे
की एक check box बना होगा इसके सामने ये लिखा होगा .”target user in” इस check box
में check mark लगाये .
और इसी के बगल में drop down से अपनी
country को चुने .और “ save “ पर क्लिक करे . नीचे का image देखे सब समझ में आ
जायेगा .
मुझे विशवास है की आपको
मेरी ये पोस्ट अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा . अगर फिर भी न समझ में आया हो तो
आप हमसे . comment के through पूछ सकते हो.
हाँ तो दोस्तों अब आपकी बारी है.. आप हमे बताये की हमारी ये
पोस्ट आपको कैसी लगी.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो .
इसे अपने दोस्तों को भी
बताये
आपको ये पोस्ट भी पढ़नी
चाहिए .